Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Mar 2022 2:00 pm IST


दिल्ली में स्थानीय कलाकारों ने किया रम्माण का मंचन


विकास खंड जोशीमठ के सलूड़ डुंगरा में होने वाला प्रसिद्ध व विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण ( रामायण का मुखौटा नृत्य) का दिल्ली में शानदार मंचन किया गया। संस्कृति मंत्रालय के निमंत्रण पर रम्माण के स्थानीय कलाकारों ने दिल्ली पहुंचकर रम्माण का मंचन किया। इस मुखौटा नृत्य नाटिका को देखने के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली के साथ ही प्रवासी लोग भी पहुंचे हुए थे।रम्माण के संयोजक डा. कुशल भंडारी ने बताया कि संस्कृत मंत्रालय के बुलावे पर रम्माण के 18 सदस्यीय कलाकारों की टीम दिल्ली गई थी। बीते बुधवार को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधिष्ठान संगीत नाटक अकादमी रविंद्रालय दिल्ली में इस विश्व धरोहर का भव्य प्रस्तुतिकरण किया गया। इस प्रस्तुतिकरण को देखने के लिए दिल्ली में रहने वाले क्षेत्रीय प्रवासियों ने अकादमी में आकर रम्माण का दीदार कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। दिल्ली गए कलाकारों में टीम संयोजक डा. कुशल भंडारी, हीरा सिंह, रविंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, राजेंद्र सिंह, मोहन सिंह, भगत सिंह, विक्रम सिंह, देवेंद्र सिंह, पुष्कर लाल, प्रदीप सिंह, कपिल सिंह, अखिलेश, पंकज लाल, दिनेश सिंह, देवेंद्र सिंह और जगदीश आदि शामिल थे।