Read in App


• Sat, 17 Apr 2021 10:41 am IST


लोअर मॉलरोड में आज सुबह से शाम छह बजे तक नहीं गुजरेंगे वाहन


नैनीताल-नैनीताल की लोअर मॉलरोड में लोनिवि की ओर से मरम्ममत कार्य कराया जाएगा। इसके चलते शनिवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान वाहन अपर माल रोड से गुजरेंगे।
लोअर मॉलरोड में लोनिवि द्वारा सड़क के ट्रीटमेंट के लिए नई मशीन से ट्रायल किया जाना है। जिससे शनिवार को लोअर मॉलरोड में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। वर्ष 2018 में बरसात के चलते नगर की लोअर मॉलरोड में पर्यटन विभाग के कार्यालय के पास लोअर मॉलरोड का 25 मीटर हिस्सा झील में जा समा गया था। इसके बाद सड़क का अस्थायी ट्रीटमेंट किया गया। 2020 में स्थायी ट्रीटमेंट के लिए लोनिवि की ओर से ड्रिलिंग का कार्य किया जा रहा था। लेकिन झील में बेस बनाकर ड्रिलिंग न होने के कारण विभाग द्वारा अब हैमर ट्रक मशीन से ड्रिलिंग किया जाना है। शनिवार को मशीन का ट्रायल किया जाएगा।