Read in App


• Wed, 24 Jul 2024 4:07 pm IST


कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया अल्मोड़ा एचएनबी स्टेडियम का लोकार्पण


अल्मोड़ा एचएनबी स्टेडियम में फिर से खिलाड़ियों की चहलकदमी होगी। 4.29 करोड़ रुपये से स्टेडियम का विस्तारीकरण हुआ है और इसे फिर से खिलाड़ियों के लिए खोला गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मैदान का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में अब जिले की खेल प्रतिभाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।मंगलवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने फुटबाल को किक मारकर और फीता काटकर स्टेडियम का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यहां खेल प्रतिभाओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इसका विस्तारीकरण किया गया है। अब खिलाड़ी यहां रात में भी अभ्यास कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खेल मैदानों को बेहतर बनाने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार उदीयमान योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, नौकरी में आउट टर्न जॉब, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी, स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट जैसी अनेक योजनाओं का संचालन किया गया है। कहा कि इस वर्ष राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है, जो गौरव की बात है।