Read in App


• Thu, 22 Apr 2021 10:29 am IST


द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में 55 छात्र कोरोना पॉजिटिव


नैनीताल-उत्तराखंड के द्वाराहाट इंजीनियरिंग कालेज में बुधवार को 55 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 450 छात्रों की सैम्पलिंग की गई थी, जिसमें 280 की रिपोर्ट बुधवार को आई है। इनमें 55 छात्र  पॉजिटिव हैं। पॉजिटिव छात्रों में 17 ही कैम्पस में हैं। बाकी 38 छात्र घर चले गए हैं।