Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Dec 2022 1:30 pm IST

मनोरंजन

Nana Patekar के प्यार में दीवानी थी नेपाल राजघराने की ये एक्ट्रेस, हिंदी सिनेमा जगत पर कर चुकी हैं राज


बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार मनीषा कोइराला 90 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत पर राज करती थीं। जबरदस्त ख़ूबसूरती के साथ दमदार अभिनय कर उन्होंने दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि लोग आज भी उनकी तारीफ करते हैं। फिल्म जगत में खास पहचान रखने वाली मनीषा कोइराला नेपाल राजघराने से गहरा ताल्लुक रखती हैं। वे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की नातिन हैं। उनका जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल के काठमांडू में हुआ था। 

बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाली मनीषा बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत उन्हें अभिनय की दुनिया में खींच लाई। उनकी पहली ही ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया के वह रातों रात स्टार बन गईं। इस फिल्म का नाम ‘सौदागर’ था जो परदे पर ब्ल़ॉकबस्टर रही थी।  मनीष कोइराला ने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स  के साथ काम किया और देश ही नहीं दुनिया भर में पहचान बनाई। फिल्म जगत में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात एक्टर नाना पाटेकर से हुई।  एक्ट्रेस ने उनके साथ कई फिल्मों में किया। इस दौरान वह पहले से ही शादीशुदा नाना से इतना प्रभावित हुई कि उनके प्यार में पड़ गईं।  नाना भी मनीषा से प्यार करने लगे जबकि उनके एक बेटा भी था। नाना मनीषा को लेकर काफी पजेसिव थे। उस वक्त दोनों के प्यार ने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन एक समय ऐसा आया जब दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और इनका रिश्ता टूट गया।  इस रिश्ते के ख़त्म होने के बाद मनीषा कोइराला लंबे समय तक अकेली रहीं और फिर 19 जून 2010 को नेपाली बिजनेसमैंन सम्राट दहल से शादी कर ली लेकिन दोनों की शादी महज दो साल चली। 2012 इस जोड़ी ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया और अलग हो गए। इसी साल यानी 2012 में ही मनीषा की तबीयत अचानक से बिगड़ गई और उन्हें मुंबई के जसलोक हॉस्पिटल में एडमिट होना। इलाज के दौरान उन्हें पता चला कि उनके गर्भाशय में कैंसर है। इसके बाद  वे अपना इलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क चली गई। लगभग एक साल चले ट्रीटमेंट के बाद जब वह ठीक होकर लौटीं तो उन्होंने फैंस को इसकी जानकारी दी।  मनीषा अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से उबरने के बाद मनीषा कोइराला ने अपनी किताब 'हील्ड: हाउ कैंसर गेव मी ए न्यू लाइफ' लॉन्च की। इस किताब के जरिए उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष का किस्सा बयां किया है। वे अब एक सामान्य जिंदगी जी रही हैं। साल 2017 में उन्होंने फिल्म डियर माया से बॉलीवुड में कमबैक किया।

by-Nisha Shukla
Twitter- @nishash46741036
instagram-shukla.nisha651@gmail.com
email-shukla.nisha651@gmail.com