Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Mar 2023 2:00 am IST

नेशनल

राजस्थान : REET परीक्षा के दौरान इंटरनेट होगा शटडाउन, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट...


राजस्थान में सफलतापूर्वक REET परीक्षा कराना गहलोत सरकार और पुलिस के लिए गंभीर समस्या बन गयी है। 

परीक्षा में करीब 9 लाख परिक्षार्थी पेपर देंगे। वहीं दूसरी ओर पेपर लीक कराने वाले गिरोह भी सक्रिय हैं। ऐसे में पेपर लीक से बचने के लिए 11 जिलों में इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया था। जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। गौरतलब है कि, इस परीक्षा के पेपर 2021-22 में भी लीक हो चुके हैं। 

राजस्थान डायरेक्ट स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए जयपुर और अन्य स्थानों पर इंटरनेट सेवाओं के हालिया निलंबन के मद्देनजर इंटरनेट बंद के व्यावहारिक कार्यान्वयन पर दिशा-निर्देशों की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में शीर्ष कोर्ट को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नियमानुसार राजस्थान डायरेक्ट स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने के लिए संभागीय आयुक्त, भरतपुर मंडल कार्यालय के जारी 24 फरवरी के आदेश के बारे में बताया है। इस आदेश के जरिए जयपुर, भरतपुर और कई अन्य जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबन किया गया है।