तुंगेश्वर गांव के एक बीमार को परिजन अस्पताल दिखाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान थराली पुल पर जाम लग गया और बीमार व्यक्ति ने कार का दरवाजा खोलकर पिंडर नदी में छलांग लगा दी। जब तक परिजन उसे बचा पाते तब तक वह काफी दूर बह चुका था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में सर्च अभियान चलाया। देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल पाया। खोज के लिए पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुला लिया है।