Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Dec 2024 12:30 pm IST


देहरादून में वर्ल्ड आयुर्वेद सम्मेलन की तैयारियां तेज, निरीक्षण के लिए पहुंचे आयुष सचिव, पीएम मोदी को किया आमंत्रित


देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले वर्ल्ड आयुर्वेद सम्मेलन की तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है. चार दिवसीय ये सम्मेलन देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने जा रहा है. इसके दृष्टिगत परेड ग्राउंड में कार्यक्रम स्थल तैयार किया जा रहा है. ऐसे में आयुष सचिव रविनाथ रमन ने गुरुवार को परेड ग्राउंड में चल रही तैयारी का निरीक्षण किया. साथ ही तमाम विभागों की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

देहरादून में आयोजित होने जा रहे 10वें वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एंड आरोग्य एक्सपो के लिए 54 देश से करीब 6 हजार से अधिक डेलिगेट्स शामिल हो रहे हैं. वर्ल्ड आयुर्वेद सम्मेलन की खास बात यह रहने वाली है कि आम जनता को आयुर्वेद पद्धति की निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा दी जाएगी.

वहीं, कार्यक्रम स्थल में चल रही तैयारियों का निरीक्षण करने के बाद आयुष सचिव रविनाथ रमन ने कहा कि विश्व आयुर्वेद सम्मेलन विश्व स्तर का कार्यक्रम है. जिसकी शुरुआत 2002 में हुई थी. इसके बाद हर 2 साल में आयोजित हो रहा है. ऐसे में पहली बार उत्तराखंड में ये सम्मेलन होने जा रहा है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार, वर्ल्ड आयुर्वेद फाउंडेशन के साथ मिलकर इस सम्मेलन को आयोजित कर रहा है. जिसकी दृष्टिगत तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही हैं. तमाम संबंधित विभागों के साथ कई दौर की बैठकें की जा चुकी हैं. ऐसे में 10 दिसंबर तक सभी तैयारियां को मुकम्मल कर लिया जाएगा.

आयुष सचिव ने बताया कि विश्व आयुर्वेद सम्मेलन के लिए मुख्यमंत्री के स्तर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है. हालांकि, अभी प्रधानमंत्री का समय नहीं मिल पाया है. इसके इधर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है. कार्यक्रम में तमाम रिसर्च पेपर के प्रेजेंटेशन होंगे, एग्जीबिशन लगाए जाएंगे, तमाम विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. सम्मेलन में निशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर भी लगाया जाएगा. जिसमें आयुर्वेदाचार्य और आयुष प्रैक्टिशनर लोगों को आयुर्वेद की विधि के जरिए परीक्षण करके परामर्श देंगे.