बेंगलुरु: पश्चिम बंगाल के दत्तापुकुर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से छह लोगों की मारे जाने की खबर है और कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। मौके पर बचाव व राहत अभियान जारी है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए बारासात अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस का कहना है कि आज सुबह करीब 10 बजे पश्चिम बंगाल के
उत्तर 24 परगना जिले की
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। हादसा कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर
नीलगंज के मोशपोल में हुआ। हादसे के समय कई लोग कारखाने में काम कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी
ने कहा कि अभी तक तीन शव मिले हैं, जबकि इस विस्फोट
में कई लोग घायल हुए हैं। बता दें कि इससे पहले मई में पूर्व मेदिनीपुर जिले के
एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में इसी तरह के विस्फोट में 12 लोग की मौत हुई थी।