चम्पावत: बनबसा के मिनी स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में भजनपुर ने चंदफार्म की टीम को हराकर अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। मैच देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ रहा है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चंदफार्म की टीम 105 रन पर ऑल आउट हो गई थी। इस टीम के दिनेश ने सर्वाधिक 26 रन का योगदान दिया जबकि भजनपुर के पंकज ने तीन विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भजनपुर की टीम ने बगैर विकेट खोए ये मैच आसानी से जीत लिया।