रोड़ीबेलवाला स्थित 23 मार्च पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अम्बरीष कुमार विचार मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि भगत सिंह के शहादत के बाद पूरे देश में क्रांति की लहर दौड़ गई थी। जिसके बाद 1947 में देश आजाद हुआ। शहीदों के बलिदान की वजह से ही देश आजाद हुआ है। शहीदों का बलिदान देशवासी भूल नहीं सकते। मुरली मनोहर ने 23 मार्च पार्क की दुर्दशा पर रोष करते हुए कहा कि प्राधिकरण ने भगत सिंह की जयंती के अवसर पर पार्क की झाड़ियों की सफाई नहीं करवाई। न ही शहीद की मूर्ति साफ करवाई। उन्होंने कहा कि 23 मार्च पार्क की दशा सुधारी नहीं गया तो मंच प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना देगा। इस दौरान अमन गर्ग, देवाशीश भट्टाचार्य, वरुण वालियान, राजीव भार्गव, उत्कर्ष वालिया, सुनील कुमार, धर्मपाल सिंह ठेकेदार, गुरबीर सिंह ,सोम त्यागी, अशोक गुप्ता, अनूप सिंह, विशाल शर्मा, इसरार सलमानी, संजय वाल्मीकि, सोनू शर्मा, हेमंत चंचल, अमित चंचल, अंकित चौहान, सोहेल अख्तर कुरैशी आदि मौजूद रहे।