Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 17 Sep 2022 5:29 pm IST


मोदी शेर हैं, उनके लाए चीते शत्रु को खा जाएंगे'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ता जहां पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा सप्ताह के रूप में मना रहे है. वहीं, हरिद्वार के संत भी उनका जन्मदिन मनाने में पीछे नहीं रहे. इस दौरान रविंद्र पुरी ने कहा कि मोदी शेर हैं और उनके नामीबिया से लाए चीते शत्रुओं को खा जाएंगे. एक दिन कांग्रेस की समाप्त हो जाएगी और सिर्फ बीजेपी ही रहेगी.हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया. रविंद्र पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 71 वर्ष की आयु पूरी कर के 72 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, इसीलिए इसका नाम मोदी 72 दिया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर केक काटा गया और उन्हें संतों ने शुभकामनाएं भी. साथ ही यह कामना की गई कि आने वाले वर्षों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी तरीके से देश के लिए कार्य करते रहे और देश को उन्नति के मार्ग पर लेकर आगे ले जाते रहे.