हल्द्वानी। पार्षद की शिकायत पर अतिक्रमण तोड़ने टनकपुर रोड राजपुरा गई नगर निगम की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। हंगामा बढ़ने पर टीम वहां से लौटना पड़ा। सहायक नगर आयुक्त ने बुधवार को अतिक्रमण तोड़ने की बात की है।
राजपुरा के पार्षद ने मंगलवार को नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि टनकपुर रोड पर एक अतिक्रमणकारी सड़क पर दीवार लगा कर कब्जा कर रहा है। उन्होंने इस अतिक्रमण को तोड़ने की मांग की। शिकायत के बाद सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान टीम के साथ अतिक्रमण तोड़ने पहुंचे। अतिक्रमणकारियों ने इसे अपनी जमीन बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। अतिक्रमणकारी ने अपने को वकील बताते हुए सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान से ही नगर निगम की जमीन होने का प्रूफ मांग दिया। उसने कहा जब तक नगर निगम यह नहीं दिखा देता है कि यह जमीन उसकी है तो वह किसी भी दशा में दीवार को नहीं तोड़ सकता है। हंगामा बढ़ता देख और नगर निगम के पास मौके पर कागज नहीं होने के कारण अधिकारी मौके से लौट गए। सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान ने बताया कि यह जमीन नगर निगम की है। नगर निगम बुधवार को कागज लेकर मौके पर पहुंचेगा और अतिक्रमण को हटाएगा।