Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Aug 2021 10:30 am IST


चकरपुर बनने वाले मिनी स्टेडियम के लिए खेल विभाग की टीम ने किया निरिक्षण


चकरपुर वन चेतना मैदान में सात करोड़ की लागत से बनने वाले मिनी स्टेडियम का बृहस्पतिवार को जिले की टीम ने निरीक्षण किया है। पेयजल निगम देहरादून खेल यूनिट के एई हरीश चंद्र जोशी और डीएसओ रशिका सिद्दीकी ने खेल प्रेमियों से भी मुलाकात की।और बताया कि स्टेडियम के नाले की ओर सुरक्षा दीवार खड़ी की जाएंगी। भैरव दत्त पांडे और अन्य खिलाड़ियों ने गौहर पटिया व्यायामशाला को जिम बनाने की मांग की। वहां पर नंदन सिंह खड़ायत, सुरेश चंद, विक्रम प्रसाद, मोहन प्रसाद महर, अजय थापा, अनिल चंद, प्रवीण भंडारी आदि थे