उत्तराखंड के पहले अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में 'शौर्य महोत्सव' आयोजित किया जा रहा है. थराली के चेपड़ों में आयोजित शौर्य महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने शहीद भवानी दत्त जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही शहीद स्मारक पर पौधा रोपकर शहीद को स्मरण किया. इसके अलावा शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया. वहीं, सीएम धामी ने करीब 16 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी दी.दरअसल, चमोली जिले के थराली के चेपड़ों में शहीद भवानी दत्त जोशी स्मृति मेला 'शौर्य महोत्सव' का आगाज हो गया है. यह महोत्सव राज्य के पहले अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है. मेला कमेटी ने सीएम धामी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और थराली विधायक भूपाल राम टम्टा को स्मृति चिन्ह भेंट किया.