Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 3:12 pm IST


थल बाजार में अब 10 मिनट ही रुक सकेंगी टैक्सियां


थल (पिथौरागढ़)। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए थानाध्यक्ष मदन बिष्ट ने थाना परिसर में व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें बाजार में जाम की स्थिति से निपटने और रात्रि गश्त के लिए नियम बनाए गए।बाजार में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक निजी वाहनों को खड़ा करना निषिद्ध किया गया है। टैक्सी वाहनों को बाजार में सामान और सवारी उतारने के लिए 10 मिनट का समय निर्धारित किया गया। भारी वाहन शाम पांच बजे बाद सामान उतार सकेंगे। थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने और नाबालिगों के वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष बबलू सामंत, गंगा सिंह मेहता, सलीम अहमद, भास्कर भट्ट, हरिशंकर भट्ट, सुनील सत्याल, दीपक भैसोड़ा, दिनेश भट्ट सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।