Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Dec 2022 11:30 pm IST


अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी सरकार, आयोजित होगी ग्राम चौपाल


भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को राज्य सरकार सुशासन दिवस के रूप में मनाने जा रही है, जिसको लेकर शासन स्तर पर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है. राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश में भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही सभी जनपदों में ग्राम चौपाल का आयोजन भी किया जायेगा, जिनमें मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए उत्तराखंड राज्य को बनाया था. उसे देखते हुए उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. लिहाजा, सुशासन दिवस पर प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर जनसुनवाई और समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा. सुशासन दिवस पर सीएम खुद भी ग्राम चौपाल में प्रतिभाग करेंगे. साथ ही कहा कि ग्राम चौपालों में अफसरों की भागीदारी के लिए रोस्टर बनाने के निर्देश दिए गए है.