Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Jan 2022 6:46 pm IST


गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने हमेशा जुर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी


गांव गजरौला स्थित गुरुद्वारा साहिब नानकसर ठाठ में मासिक पूर्णिमा के अवसर पर धार्मिक समागम मनाया गया। समागम श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित रहा। सोमवार को गुरुद्वारा साहिब नानकसर ठाठ में आयोजित विशाल समागम में दूरदराज से पहुंची संगत ने श्री गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर अरदास की। समागम में पंथ प्रचारक रागी जत्थों ने शबद कीर्तन और गुरुवाणी का गुणगान करके संगत को निहाल किया। बाजपुर से आए कथावाचक भाई हरपाल सिंह खालसा ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने हमेशा जुर्म के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और मानवता के लिए सरबंश का दान दिया है।