Read in App


• Tue, 18 May 2021 7:52 pm IST


इन केंद्रों पर पहुंचकर लगवाएं वैक्सीन


हरिद्वार जिले में कोरोना से बचाव के लिए 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि टीकाकरण के लिए जिले में इन केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है इन केंद्रों पर पहुंच कर वैक्सीनेशन कराया जा सकता है।
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए हरिद्वार जनपद के निम्नलिखित केंद्रो के लिए कोविशील्ड टीके की स्लाॅट बुकिंग आज रात 07:00 बजे से शुरू होगी। 
1- डिसपेंसरी भेल सै.2
ज्वालापुर इंटर कालेज 
प्रेमनगर आश्रम 
प्राथमिक विद्यालय बहादराबाद। 
आर एन आई इंटर कालेज भगवानपुर। बीआरसी लक्सर। 
प्राथमिक विद्यालय ढंढेरा
आनंद स्वरुप इंटर कालेज रूडकी। 
बीएस एम इंटर कालेज रूडकी। 
गॉधी महिला इंटर कालेज रूडकी। 
मूलराज इंटर कालेज रामनगर।
आरपी स्कूल नम्बर 01 नन्हेडा।
प्राथमिक विद्यालय नम्बर 02।
प्राथमिक विद्यालय नम्बर 02 भंगेडी।
18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए जनपद के निम्नलिखित केंद्रो के लिए कोवैक्सीन स्लाॅट बुकिंग कल सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। 
1- आनंदमयी सेवा सदन हरिद्वार 
2- गुरु तेगबहादुर इंटर कालेज बुग्गावाला 
3- मिनी स्टेडियम खानपुर 
4- नगरपालिका लक्सर 
5- आर एम पी इंटर कालेज नारसन 6- नगर निगम रूडकी 
7-गवर्नमेंट इंटर कालेज इमलीखेडा।