Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 16 Dec 2021 9:50 am IST


तीन दिवसीय धर्म संसद 17 से



हरिद्वार। हरिद्वार के बिल्केश्वर महादेव पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद और परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अनिल कौशिक ने सभी साधु संतों के साथ मिलकर बिल्केश्वर महादेव की पूजा अर्चना की और जल अभिषेक करके महादेव का आशीर्वाद लिया। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहनंद महाराज ने बताया कि 17 दिसम्बर को हम हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन करने जा रहे हैं जिसमें हरिद्वार के सभी और देश विदेश के संत आएंगे जिस पर हमारे हिंदुत्व की बात करेंगे। हरिद्वार के वेद निकेतन भूपतवाला स्थित में 17 18 व 19 को तीन दिन हम धर्म संसद होने जा रही है जिसमें हमारे देश की विचारधारा पर बात की जाएगी। इस धर्म संसद में सभी सनातन धर्म को मानने वाले लोग साधु-संत मौजूद रहेंगे और अपनी बात को रखेंगे। परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित जी कोच्चि ने बताया कि हरिद्वार में 3 दिन धर्म संसद होने जा रही है जिसमें सभी साधु संत मौजूद होंगे और देश के हित के लिए जो अच्छा होगा उन विषय पर चर्चा होगी और कैसी हमारा भारत देश एक शक्तिशाली देश कैसे बने उन सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। सनातन धर्म को मानने वाले लोग इस धर्म संसद में होंगे जो कि अपनी बात रखेंगे हम सिर्फ धर्म के लिए काम करते हैं।