Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 1:00 pm IST


राहत बचाव कार्य जारी रहेगा - डीजीपी अशोक कुमार


चमोली जिले में आई आपदा में लातपा हुए आखिरी व्यक्ति तक राहत बचाव कार्य जारी रहेगा। यह एलान उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने किया है। डीजीपी ने बताया कि वहां पर पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ अन्य विभागों व बचाव दल के साथ मिलकर पूरी ताकत से काम कर रही है। फिलहाल, गांवों और टनल में शव मिल रहे हैं। कुछ दिन पहले तक लग रहा था कि टनल में कुछ लोग जीवित हो सकते हैं। लिहाजा, वहां पर राहत व बचाव कार्य को तेजी से किया गया। लेकिन, वहां पर दुश्वारियों के चलते काम ज्यादा तेज नहीं हो पाया। बाकी बचे लोगों को सरकार जो भी एसओपी बनाती है उसके हिसाब से मृत घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद उनके परिजनों को आवश्यक मानकों के आधार पर सहायता आदि उपलब्ध कराई जाएगी।