Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Nov 2022 3:51 pm IST


पिछले एक हफ्ते से जल रहा ऋषिकेश नगर निगम का डंपिंग ग्राउंड, हवा में घुल रहा जहर


 नगर निगम ऋषिकेश के कूड़ा डंपिंग ग्राउंड  में पिछले कई दिनों आग लगी हुई है. कूड़े में लगी आग से उठने वाले जहरीले धुएं के कारण आसपास के लोगों का सांस लेना भी मुश्किल  हो गाय है. इससे ऋषिकेश आबोहवा भी प्रदूषित हो रही है. डंपिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले लोग भी इससे काफी बीमार होने लगे हैं. इसके साथ ही डंपिंग ग्राउंड से बरसात के समय निकलने वाला गंदा पानी गंगा में जाता है. जिससे गंगा भी प्रदूषित हो रही है. स्थानीनय लोगों ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यशैली   पर भी सवाल खड़े किए हैं.बता दें हरिद्वार रोड स्थित कई एकड़ में फैले नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड में पिछले 1 सप्ताह से लगातार आग लग रही है. ऐसा नहीं है कि निगम प्रशासन इससे वाकिफ नहीं है. दावा है कि रोजाना आग बुझाने के लिए फायर स्टेशन को सूचित किया जा रहा है, जोकि आग को बुझा भी रहे हैं, लेकिन फिर से आग लग रही है. आग से उठने वाला धुआं आसपास के रहने वाले लोगों किए लिए अधिक मुसीबत बन गया है.