बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बना देती हैं। मीरा भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद वह किसी से कम नहीं हैं। मीरा हमेशा लेटेस्ट और ट्रेंडिंग लुक से फैशन स्टाइलिंग इंस्पिरेशन देती हैं। हाल ही में मीरा ने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस को कैरी किया था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मीरा के लुक को देख फैंस उनपर खूब प्यार बरसा रहे हैं। लुक को उन्होंने काफी सिंपल रखा है जो गर्मियों के लिए परफेक्ट है।
कैसा है लुक- हाल ही में मीरा राजपूत ने पिंक रंग की ड्रेस में अपने क्यूट लुक को शेयर किया था। मीरा ने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहने आउटडोर फोटोशूट के लिए पोज दिए। मीरा ने फैशन डिजाइनर हाउस जुलाई इशू की शॉर्ट ड्रेस को चुना है। मीरा की ड्रेस लम्बी स्कैलप कॉलर के साथ है। ड्रेस के नीचे हिस्से में कॉलर स्ट्रिंग्स के साथ टाई-अप क्लोजर के साथ आए थे। मीरा ने अपने बालों को सेंटर पार्टेड कर के खुला रखा था। मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा इंदर मेहता की मदद से मीरा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए कम से कम मेकअपका सहारा लिया है। न्यूड आईशैडो, ब्लैक आईलाइनर, मस्कारा से लदी पलकें, कंटूरेड गाल और न्यूड लिपस्टिक के शेड संग लुक को कम्पलीट किया है।
क्या है कीमत- इसी के साथ मीरा ने एक्वाज़ुरा के कलेक्शन से डिफरेंट पत्थरों से जड़ी हील्स की जोड़ी को पेयर किया है। मीरा ने अपने लुक को वर्णिका अरोड़ा की मिनिमल ज्वैलरी में एक्सेसराइज किया है। सिल्वर मल्टी-हूप इयररिंग्स में मीरा ने लुक को परफेक्ट बनाया। बात हो ड्रेस की कीमत की तो ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 12,000 रुपये है।