Read in App


• Thu, 4 Jul 2024 4:17 pm IST


पिंडर और कोसी नदी को जोड़ने की प्रक्रिया में लाए तेजी : सीएम धामी


सीएम धामी ने बैठक में गंगा व सहायक नदियों पर नाले चिह्नित कर एसटीपी लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि सौंग और जमरानी बांध परियोजना के कार्य सितंबर तक पूरे होंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिंडर और कोसी नदी को आपस में जोड़ने के लिए राज्यस्तर पर की जाने वाली प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। नदियों में सदैव पानी बनाए रखने के लिए सरकार इस योजना पर काम कर रही है। सरकार इसके लिए केंद्र का सहयोग लेगी।बुधवार को राज्य सचिवालय में सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को बांधों से गाद (सिल्ट) निकालने और ड्रेजिंग सिस्टम के लिए दो माह के भीतर ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरों के मास्टर ड्रेनेज प्लान तथा फ्लड प्लेन जोनिंग के कार्यों में भी तेजी लाई जाए।मुख्यमंत्री ने जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना और सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य जल्द शुरू करने के लिए सितंबर माह तक सभी कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जमरानी बांध परियोजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 710 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है। इस परियोजना से हल्द्वानी शहर एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्रों में 117 एमएलडी पेयजल की उपलब्धता, लगभग 57 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा मिलेगी।