Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Oct 2021 3:14 pm IST

खेल

पंजाब किंग्स छोड़ सकते हैं KL राहुल


आईपीएल 2021 में भी पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।हालांकि टीम के कप्तान केएल राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। राहुल ने 13 मुकाबलों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे। 29 साल के राहुल 2018 में पंजाब की टीम से जुड़े थे और तब से हरेक सीजन में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।उन्होंने टीम के लिए पिछले चार साल में लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि राहुल खुद को पंजाब टीम से अलग करना चाहते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल अगले साल पंजाब किंग्स के लिए नहीं खेलना चाहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल अगले साल पंजाब किंग्स का हिस्सा नहीं होंगे और इनके मेगा ऑक्शन में शामिल होने की संभावना है। यह भी पता चला है कि कुछ फ्रेंचाइजी ने राहुल से संपर्क साधा है और उन्होंने इस स्टार बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने की रुचि दिखाई है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अभी तक मेगा ऑक्शन के रिटेंशन नियमों का ऐलान नहीं किया है इसलिए फ्रेंचाइजियों के लिए उपलब्ध होने वाले रिटेंशन और राइट टू मैच (RTM) कार्ड की संख्या के बारे में संशय बरकरार है।