Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Mar 2023 3:06 pm IST


उत्तरकाशी में ऑल वेदर रोड निर्माण के दौरान हादसा, बोल्डर की चपेट में आने से साइड इंचार्ज की मौत, दो घायल


 शुक्रवार देर रात पुराना धरासू थाना क्षेत्र से कुछ दूरी पर हो रहे कटिंग के कार्य के दौरान एक हादसा हो गया. दरअसल, कटिंग का काम कर रहे दो लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई. ये काम मरगांव जाने वाली रोड के पास ऑलवेदर प्रोजेक्ट के अंतर्गत हो रहा था. जानकारी के मुताबिक दो पोकलैंड मशीन के जरिए सड़क के ऊपर रैम बनाकर कटिंग का काम हो रहा था, तभी ये हादसा हो गया. मशीन से कटिंग से निकला मलबा निकालकर एक डंपर में डाला जा रहा था तभी अचानक ऊपर से मलबा और बड़े-बड़े बोल्डर पोकलैंड मशीन और डंपर के ऊपर जा गिरे.बताया जा रहा है कि सड़क पर खड़े डंपर का चालक व ठेकेदार पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गए. वहीं, पत्थर लगने के कारण साइड इंचार्ज सड़क से सीधे नीचे खाई में जा गिरा. मामले की जानकारी मिलते ही धरासू पुलिस मौके पर पहुंची. एसडीआरएफ की टीम ने साइड पर मौजूद मजदूरों की मदद से मलबे में दबे हुए व्यक्तियों को बाहर निकाला. साथ ही खाई में गिरने व्यक्ति का रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया, जिसके बाद उसे 108 सेवा के जरिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ भेजा गया.