Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 25 May 2022 5:07 pm IST

अपराध

गुलदार को जिंदा जलाने के मामले की जांच शुरू


पौड़ी: सपलोड़ी में पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वन विभाग की ओर से इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिस पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित करीब डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था। मंगलवार को सपलोड़ी में पिंजरे में फंसे गुलदार को लाने के लिए वन महकमे की टीम को सफलता नहीं मिल सकी। सपलोड़ी में एक महिला को मार डालने के बाद यहां दो पिंजरे वन विभाग ने लगा दिए थे। सोमवार की रात को गुलदार पिंजरे में कैद हो गया था। मंगलवार की सुबह वन विभाग की टीम गुलदार को रेस्क्यू कर पौड़ी लाने के लिए गई थी।वन विभाग की टीम का आरोप था कि आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी और पिंजरे के ऊपर घास आदि डालकर आग लगा दी, जिसके कारण गुलदार की पिंजरे में ही मौत हो गई। गुलदार के शव को पौड़ी लाया गया और यहां पीएम करवाया गया। वहीं देर शाम वन दरोगा सतीश चंद्र ने इस वारदात को लेकर पौड़ी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें ग्राम प्रधान सहित करीब डेढ़ सौ लोगों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पूरे मामले की जांच पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार को सौंपी गई है।