Read in App


• Fri, 14 Jun 2024 2:02 pm IST

राजनीति

जब कांग्रेस की आपसी लड़ाई बंद होगी तब 'स्लीपर सेल' खत्म हो जाएंगे : करन माहरा


हल्द्वानी: उत्तराखंड कांग्रेस में कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. जिसका नतीजा है कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें हार चुकी है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लड़ने से मना कर दिया जो कांग्रेस के लिए हार का कारण माना जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी पार्टी के अंदरूनी मामले को कई बार हाई कमान के सामने उठा चुके हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी के अंदर कुछ 'स्लीपर सेल' हैं,जो पार्टी गतिविधियों के खिलाफ काम कर रहे हैं.कांग्रेस के ही लोगों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के कुछ लोग पार्टी के अंदर ही भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि जो बात आज उठ रही है, उसको वह एक साल पहले पार्टी हाईकमान के सामने उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर में कुछ 'स्लीपर सेल' हैं, जो पार्टी गतिविधियों के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर 'स्लीपर सेल' से उतना खतरा नहीं है, जितना की अंदर खाने की गतिविधियां हैं, वों बंद होनी चाहिए. पार्टी की आपसी लड़ाई जब बंद हो जाएगी तो 'स्लीपर सेल' अपने आप खत्म हो जाएंगे.