चंपावत-सोमवार से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण मंगलवार को जनपद में तीन स्थानों पर शुरू हुआ। जीआइसी चम्पावत, लोहाघाट व टनकपुर में करीब 800 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया। सुबह दस बजे डा. मनीष बिष्ट व डा. सत्यशील यादव के नेतृत्व में टीकाकरण शुरू हुआ। टीकाकरण केंद्र पर कोविड नियमों व शारीरिक दूरी का पालन किया गया। बाद में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।