हरिद्वार -हरिद्वार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का और भी ज्यादा प्रभाव देखने को मिला शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर कोरोना के जांच की गई इस दौरान 592 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना के संक्रमण के बीच कुंभ मेले में आई पुलिस फोर्स तथा अखाड़ों के संतों की वापसी का क्रम शुरू हो गया है इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। जिलाधिकारी श्री रविशंकर ने सभी लोगों से कोरोना को देखते हुए एस ओ पी के तहत बताए जाने वाले सभी एहतियात बरतने का आग्रह जनपद वासियों से किया है।