नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत थन्यूल-बमणगांव के जंगलों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
प्रधान लक्ष्मी प्रसाद ने राजस्व पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम को गांव के भल्यों-भ्याल नामे तोक में जंगलों के बीच ग्रामीणों को अज्ञात शव पड़ा हुआ दिखा। सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक प्रवीन सिंह जेठूडी वहां पहुंचे। पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। राजस्व उप निरीक्षक जेठूडी और उपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पा रही है। बीते कई दिनों से भी स्थानीय स्तर पर कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं है। हालांकि अज्ञात शव नेपाली मूल के व्यक्ति होने की संभावना जताई जा रही है। शव काफी दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा है।