Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Sep 2022 12:30 pm IST

अपराध

उत्तराखंड : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में करोड़ों का गबन, ग्रामीणों का पैसा लेकर फरार हुआ कैशियर


टिहरी : जिले के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत मदन नेगी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1 करोड़ 20 लाख रुपए के गबन का खुलासा हुआ है. खाता धारक दौलत सिंह रावत समेत ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कैशियर सोमेश डोभाल ने बैंक के ग्राहकों के एफडी और खातों से रकम निकाल कर गबन किया है. घोटाले की सच्चाई सामने आने के बाद बैंक का कैशियर दो दिन से लापता है.बैंक उप प्रबंधक संजय उपाध्याय देहरादून से मदन नेगी क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जांच के लिए पहुंचे. जांच के पहले दिन में 1 करोड़ 20 लाख का घपला पाया गया है. इसके अलावा कल भी जांच जारी रहेगी. उप प्रबंधक संजय उपाध्याय ने बताया कि ब्रांच मैनेजर राहुल शर्मा और कैशियर सोमेश डोभाल को निलंबित कर दिया गया है. पूरी रिपोर्ट उच्च अधिकारी को दे दी गई है. इनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी. कैशियर सोमेश डोभाल अभी फरार चल रहा है साथ ही कहा कि पहले दिन की जांच में एक करोड़ 20 लाख से ऊपर का गबन सामने आया है. अभी जांच आगे बढ़ेगी, धनराशि भी बढ़ सकती है.