कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है. दुनिया भर के कई देशों में ओमिक्रोन संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ओमिक्रोन वेरिएंट इस महामारी का अंत नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना महामारी फिर अपना रूप बदल सकती है इसलिए लोगों को महामारी के प्रति अभी पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. टीकाकरण को लेकर पूरी दुनिया को और गंभीरता के साथ पहल करने की जरूरत है. लोगों को टीकाकरण कराने पर जोर के साथ साथ मास्क पहनने की अनिवार्यता पर भी ध्यान देने की जरूरत है.