शनिवार को क्षेत्र के हनुमान सहित अन्य मंदिरों में हनुमान जयंती धूम धाम से मनाई गई। सिमली तटेश्वर महादेव मंदिर में सेवा इंटरनेशनल और हनुमान सेवा समिति ने सुदंरकांड का पाठ किया। वहीं अपर बाजार स्थित हनुमान मंदिर में लोगों ने पूजा अनुष्ठान किया। इस दौरान धन सिंह नेगी, विनोद नेगी, राजेंद्र प्रसाद, सुभाष चंद्र, जयदीप गैरोला, हेमवंत सेमवाल, कौशल किशोर, मायाधर साहू आदि शामिल थे।