उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार का पूरा फोकस वैक्सीनेशन पर है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि आगामी तीन से चार महीने के अंदर 18़ वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी। जिससे कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे से बचा जा सके। यही कारण है कि धामी सरकार कोरोना वैक्सीनेशन पर ज्यादा जोर दे रही है।