उधमसिंह नगर-ऊधमसिंह नगर में कोरोना वैक्सीन का संकट गहरा गया है। इससे सबसे अधिक प्रभावित 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं। जिले में अब तक एक लाख, 18 हजार, 404 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज नहीं लग सकी है। हालत यह है कि जिले में पिछले एक सप्ताह में सिर्फ 29 लोगों को ही दूसरी डोज लग सकी है। जिस कारण पहला टीका लगवा चुके लोग में असमंजस की स्थिति में है।