DevBhoomi Insider Desk • Wed, 12 Oct 2022 12:30 pm IST
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने की एसआईटी करेगी जांच, बढ़ाई गई सुरक्षा
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या करने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं मामला कैबिनेट मंत्री की हत्या की साजिश से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. जिसमें पुलिस के कई तेज तर्रार अधिकारियों को शामिल किया गया है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब मामले की विवेचना के लिए एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी गई है. 11 सदस्यों वाली टीम में सितारगंज पुलिस, एसओजी और तेज तर्रार दारोगा सहित सिपाहियों को रखा गया है. इसके अलावा मंत्री के आवास की भी सुरक्षा को बढ़ाते हुए पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया जा रहा है. उत्तराखंड के गन्ना विकास एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को जनपद पुलिस जेल भेज चुकी है.