आयुर्वेद जड़ी बूटी के जाने-माने विशेषज्ञ डॉ ज्ञानेंद्र पांडे का आज लंबी बीमारी के बाद ऋषिकेश एम्स में निधन हो गया. डॉ ज्ञानेंद्र पांडे आयुर्वेद और जड़ी बूटी की किताबों को लिखने में उनको महारत हासिल थी. राष्ट्रपति से लेकर देश की कई बड़ी हस्तियों ने कई बार उनकी किताबों का विमोचन भी किया.ज्ञानेंद्र पांडे अपने जीवन में 75 से अधिक आयुर्वेद और जड़ी बूटी पर किताबें लिखी हैं. उनकी किताबें आज देश के कई बड़े संस्थानों में छात्रों को पढ़ाई भी जा रही हैं. ज्ञानेंद्र पांडे आयुर्वेद अनुसंधान एवं आयुर्वेद शिक्षा में लगभग 40 वर्षों तक कार्य किया. वे सीसीआरएस आयुष में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भी रहे.