मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी यानि एनपीपी प्रमुख और सीएम कोनराड संगमा ने चुनाव में जीत के अगले ही दिन राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
राज्यपाल से मुलाकात के बाद संगमा ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, भाजपा ने हमें अपना औपचारिक समर्थन दिया है। भाजपा के अलावा अन्य राजनीतिक दल भी हमारे साथ हैं। हमारे पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या है।
वहीं संगमा ने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के पहुंचने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि, 'हमें सूचित किया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शायद पीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। फिलहाल, हम पीएमओ से इसकी पुष्टि के इतंज़ार में हैं।'