Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 6 Feb 2023 10:53 am IST


जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बढ़ी विदेशी पर्यटकों की संख्या


जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देखने हर वर्ष देशी पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी भारी संख्या में रामनगर शहर में पहुंचते हैं. इसका मुख्य कारण यह भी है कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के घनत्व के मामले में पहले स्थान पर है. इसलिए वनों और वन्यजीवों के दीदार के लिए लोग देश के कोने-कोने से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंच रहे हैंआपको बता दें कि कोरोना की पहली लहर आने से पहले लगभग 5 हज़ार से ऊपर विदेशी पर्यटक कॉर्बेट पार्क आते थे. कोरोना के चलते विदेशी पर्यटकों की आवाजाही लगभग बंद ही हो गई थी. जिसके बाद अब फिर कॉर्बेट पार्क में विदेशी पर्यटक रुख करने लगे हैं.