देवभूमि परिवार दिल्ली विश्वविद्यालय की संस्थापक अदिति पांथरी ने प्यारी पहाड़न रेस्टोरेंट के नाम का समर्थन करते हुए बोला कि उत्तराखंड से होने के बावजूद लोग नाम का विरोध कर रहे है जो उत्तराखंड की पहचान है। आपको बता दें कि अदिति दिल्ली यूनिवेसिटी में पहाड़ी बच्चो और उन्हें पहाड़ी संस्कृति से जोड़े रखने का काम कर रही हैं।