देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार की दून जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा शुरू हो गई है। डीजीपी पहले फायर सर्विस सेवा के आफिस पहुंचे। यहाँ डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग,डीआईजी फायर सर्विस मुख्तार मोहसिन,एसएसपी देहरादून योगेंद्र रावत, एसपी सिटी सरिता डोभाल मौजूद रहे। फायर आफिस में डीजीपी को सलामी दी गई ।फायर आफिस का निरीक्षण करने के बाद डीजीपी पुराने डीआईजी दफ्तर में निर्माणाधीन नवनिर्मित बहुमंजिला भवन का जायजा लिया।इसके बाद 112 सेवा कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ ही जिले की कानून व्यवस्था के बाबत बैठक कर निर्देश भी दिये। वहीं आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 सेवा अब सिर्फ फोन रिसीव कर थाने को कॉल रेफर करने तक सीमित नही होगा।जिस प्रकरण में कॉल आया क्या उस समस्या का निदान हुआ या नही ये भी अब फॉलो किया जाएगा। 112 कंट्रोल रूम के कर्मियों की मासिक समीक्षा भी होगी। अच्छा काम करने वाले कर्मी सम्मनित भी किये जायेंगे।