Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Aug 2023 10:30 am IST


चंपावत में चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


चंपावत: पुलिस और एसओजी की टीम को दो चरस तस्कर को पाटी देवीधुरा कनवाड़ बैंड जमनपौड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिनके कब्जे से डेढ़ किलो चरस बरामद की है. पकड़ी गई चरस की कीमत दो लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.पाटी थाना प्रभारी देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा के निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. गुरुवार शाम जिले के पाटी थाना पुलिस व एसओजी की टीम के द्वारा दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि हल्द्वानी रोड पर देवीधुरा क्षेत्र के जमनपौड के पास पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अल्टो कार संख्या Uk04T B 2865 को रोककर तलाशी ली गई तो तलाशी में वाहन चालक ईश्वर सिंह बोरा, निवासी ग्राम सभा सुनकोट, थाना मुक्तेश्वर व किशन नाथ, निवासी कचलाकोट मुक्तेश्वर (नैनीताल) के कब्जे से एक किलो 540 ग्राम चरस बरामद हुई.