बागेश्वर। खेल विभाग के तत्वावधान में इंडोर खेल स्टेडियम में ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। शनिवार को बैडमिंटन तथा ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेता खिलाड़ियों को रविवार को सम्मानित किया जाएगा। ताइक्वांडों के 41 किलोभार में डौली फर्स्वाण प्रथम, प्रतीक्षा, 44 में लता प्रथम, प्रियंका, 46 में हर्षिता तिवारी प्रथम, कंगना खड़ाई द्वितीय, सुमन प्रथम, स्नेहा धामी द्वितीय, अलीषा मनराल प्रथम, ज्योति रावत द्वितीय, रितीका प्रथम, करुणा द्वितीय, आस्था प्रथम, याशिका द्वितीय स्थान पर रही। इसके अलावा बैडमिटंन में हिमांशी, ज्योति तथा पूजा तथा निकिता विजयी रहे।