पणजी: गोवा के पणजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर जल उत्सव' कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस से संबोधित किया। इस कार्यक्रम में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने कहा कि गोवा आज देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया है। अब 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पानी की व्यवस्था से जुड़ चुके हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, सरकार बनाने में उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती है, लेकिन देश बनाने के
लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। हम सभी ने देश बनाने का रास्ता चुना है, इसलिए देश की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का लगातार
समाधान कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि जिन लोगों को देश की परवाह नहीं है, उन्हें देश के
वर्तमान और भविष्य की भी परवाह नहीं है। ऐसे लोग पानी के लिए बड़े-बड़े वादे
करेंगे, लेकिन बड़े विजन
के साथ कभी काम नहीं कर पाएंगे।