मानसून के मद्देनजर जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आपदा प्रभावित क्षेत्र और आपदा को लेकर धरातल पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने काठगोदाम स्थित कलसिया नाला और प्रेमपुर लोशज्ञानी, रकसिया नाले पर हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के दौरान पहाड़ों से आने वाले मलबे से कलसिया और रकसिया नाले विकराल रूप धारण कर लेते हैं, जिसके चलते लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
पिछले साल आपदा में नाले को भारी नुकसान पहुंचा. 30 करोड़ की लागत से नाले की मरम्मत और चैनेलाइज किया जा रहा है. करीब 1500 मीटर नाले में वर्तमान में तीन स्थानों पर कार्य किया जा रहा है. रकसिया नाले को 3 से 4 मीटर भूमिगत कर नाले के ऊपर सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा. लेकिन काम की धीमी गति होने पर अधिकारियों को नाराजगी जाहिर करते हुए वर्करों की संख्या को बढ़ाने को कहा. ताकि कार्य शीघ्र पूर्ण कर लोगों को जलभराव से निजात मिल सके. इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगर निगम और सिंचाई विभाग को तीन दिन के भीतर मशीन और मैनपावर बढ़ाते हुए शहर के अलग-अलग नालों और नहर की सफाई करने के निर्देश दिए हैं.