देहरादून। बड़ों पर रहम छोटो पर सितम। जी हां। नगर निगम द्वारा आजकल प्रतिबंधित पाॅलीथीन के खिलाफ शहर में अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने अभीतक एक दर्जन से ज्यादा लोगों पर कार्यवाही की है। जिनपर कार्यवाही की गई है ये छोटे विक्रेता हैं या ग्राहक हैं। जो पाॅलीथीन में सामान लेकर घूमते हुए मिले। खासबात ये है कि टीम द्वारा अभीतक किसी भी होलसेलर विक्रेताओं पर कार्यवाही नहीं की गई है। जबकि बाजारों में बड़े पैमाने पर इसकी बिक्री हो रही है। ये विक्रेता कार्यवाही से बचने के लिए दुकान के सामने कपड़े व जूट का थैला रखे हुए हैं। ताकि अभियान चला रही टीम को ये लगे कि यहां पाॅलीथीन की बिक्री नहीं हो रही है। जबकि ऐसा नहीं हैं। पलटन बाजार, मोती बाजार और हनुमान मंदिर बाजार में पाॅलीथीन के थोक विक्रेता इसकी आड़ में कालाबाजारी करते हुए प्रतिबंधित पाॅलीथीन की बिक्री कर रहे हैं। सोमवार को देवभूमि इनसाइडर के संवाददाता द्वारा की गई स्टिंग में इसका खुलासा हुआ।