देहरादून। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाये जा रहे हैं। इस क्रम में सभी थानाध्यक्ष औरचौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर नशे का कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। वहीं, शहर के एक ऐसी पुलिस चैकी है जिसके 100 मीटर की दूरी में नशे का सौदा रोजाना खुलेआम होता है। लेकिन पुलिस को ये नजर नहीं आती है। इस पुलिस चौकी का नाम है बिंदाल पुलिस चौकी । इससे 100 मीटर की दूरी पर बिंदाल पुल के नीचे नशे का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है। चिंता वाली बात ये है िकइस कारोबार में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। जिनकी उम्र महज 15 साल के नीचे है। बावजूद इस क्षेत्र की पुलिस यहां बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान नहीं चलाती है। ताकि इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके। ऐसे में पुलिस पर भी सवाल उठना लाजिम है।