Read in App


• Mon, 15 Mar 2021 3:57 pm IST


त्रिवेंद्र से नाराज संतो को मना रहे है तीरथ ।


राज्य के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद से ही लगातार चर्चायों में बने हुए है कभी वे हरिद्वार का दौरा कर संतो के पैर छूते नजर आते है तो कभी महाकुंभ में लगी पांबदी को हटाकर,सतों को रिझाने का काम करते है मुख्यमंत्री पद को संभालने के महज 6 दिन के भीतर तीरथ सिंह रावत दो बार हरिद्वार का दौरा कर चुके है पहले दौरे पर जंहा उन्होंने योगनगरी जाकर मां गंगा का अर्शिवाद लिया तो वहीं दूसरे दौरे पर महाकुंभ से जुड़े कुछ अहम फैसले लिए वहीं अंत में यही सवाल जहन में आता है कि क्या वाकई वाकई में तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज हुए संतो को मनाने का काम कर रहे है

सबसे पहले बात करते है , तीरथ सिंह रावत द्वारा महाकुंभ से हटाई गई पाबंदी की जी हां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हरिद्वार महाकुंभ को सीमित करने के फैसले पर यू टर्न लिया है जिसके चलते तीरथ ने महाकुंभ को भव्य बनाने के संकेत दिए हैं। बीते दिन नेत्रकुंभ के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ ने कुछ खास बाते कहीं  उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसा पर्व कोई हर साल आने वाला त्योहार नहीं है। यह 12 साल में आता है। वहीं करोड़ों श्रद्धालुओं को वर्षों से इसका इंतजार रहता है। इसलिए महाकुंभ में आने के लिए श्रद्धालुओं पर कोई रोक-टोक नहीं होगी।लिहाज़ा महाकुंभ में आने वालो श्रद्धालुओं कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं  होगा

 पांबदी हटाने के साथ ही तीरथ सिंह रावत महाकुंभ में संचालन को तेज करने सहित और भी व्यवस्थाओं पर ध्यान दे रहे है जी हां तीरथ सिंह रावत  ने हाल ही में ये ऐलान  किया है कि कुंभ में आने और जाने के लिए चार गुना अधिक बसें चलाई जाएंगी इसके साथ ही  स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए भी रेलवे से वार्ता की जाएगी।

 मुख्यमंत्री पद को संभालने के महज 6 दिन के भीतर तीरथ सिंह रावत दो बार हरिद्वार का दौरा कर चुके है पहले दौरे पर जंहा उन्होंने योगनगरी जाकर मां गंगा का अर्शिवाद लिया तो वहीं दूसरे दौरे पर महाकुंभ से जुड़े कुछ अहम फैसले लिए वहीं अंत में यही सवाल जहन में आता है कि क्या वाकई में तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से नाराज हुए संतो को मनाने का काम कर रहे है