वीते शुक्रवार को देश की नामी कंपनी Bajaj Capital ने किए 57 साल पूरे कर लिए । वहीं इस अवसर पर बजाज कैपिटल ने एक साल के लिए फ्री हेल्थ एश्योर टेली कंसल्टिंग बेनिफिट और हर वॉकइन क्लाइंट को फाइनेंशियल अवेयरनेस का ऑफर दिया । आपको बता दें, 19 फरवरी 1964 को केके बजाज द्वारा Bajaj Capital का निमार्ण किया गया था । वहीं केके बजाज, राजीव बजाज और संजीव बजाज के नेतृत्व में काम कर रही ये कंपनी आज देश के युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान कर रही है जिसकी वजह से हम अपना करियर बनाने और अपनी आजीविका कमाने में सक्षम हैं।